वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आरामबाग में 7,200 करोड रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उध्दघाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया.. इसके बाद पीएम मोदी ने एक सभा को सबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है.. हर सभी मिलकर 2047 तक विकसीत भारत बनाने का लक्ष्य तय किया है। देश का गरीब, किसान, महिला व युवा हमारी प्राथमिकता है..
पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा ?
पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीब कल्याण से जुड़े कदम उठाए हैं, जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है। बीते 10 वर्षों में देश के लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये दिखाता है कि हमारी सरकार की दिशा सही है, नीतियां सही हैं, निर्णय सही है… इसका मूल कारण है कि नीयत सही है
TEAM VOICE OF PANIPAT