वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- सोनीपत के गांव करेवड़ी में रेलवे लाइन के पास सरपंच की हत्या के मामले में जीआरपी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी करेवड़ी निवासी संजय, इकबाल व राजकुमार हैं। पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। बता दें कि करेवडी गांव में 2016 में अजय उर्फ कन्नू ने सरपंची का चुनाव लड़ा था। चुनाव में कन्नू हार गया था और नरेश को जीत हासिल हुई थी जिसकी रंजिस रखते हुए कन्नू ने गांव में कई हत्याओं को अंजाम दे दिया था। वहीं उस पर सोनीपत पुलिस द्वारा उस पर पांच लाख का इनाम रखा गया था, उसके बाद पुलिस मुठभेड़ में वह मारा गया था। इसी की रंजिश रखते हुए कन्नू गैंग ने लोगों ने 22 मई की रात को सरपंच नरेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कन्नू की मां ने इस प्रकरण में अहम रोल निभाया था जिसको जीआरपी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इसी मामले में जी आर पी पुलिस ने करेवड़ी गांव के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है जो कि संजय,इकबाल ,और राजकुमार हैं। इन्हीं तीनों ने सरपंच की मुखबिरी की थी। वारदात में प्रयोग मोबाइल और वैगनआर गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जीआरपी थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि गांव करेवड़ी के सरपंच की हत्या के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं।इन तीनों ने साहिल नाम के आरोपी को सरपंच के बारे में जानकारी दी थी।वही साहिल की तलाश की जा रही है वारदात में प्रयोग मोबाइल गाड़ी को बरामद कर लिया गया है।मामले में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही साहिल ओर घटना को अंजाम देने वालो को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT