voice of panipat (kulwant singh):- पाईट कॉलेज समालखा में में रिदम रंग मंच द्वारा सुबह 9 बजे एक बस यात्रा शुरू हुई जो हरियाणा के हर जिले से होती हुई 15 अगस्त को वापिस कॉलेज पहुंचेगी | मुख्य अतिथि नागेंद्र कुमार शर्मा , डायरेक्टर , हरियाणा कला परिषद् , अंबाला मंडल , कालेज प्रबंधन कमेटी से शुभम तायल , राजेश, प्रांत प्रचार प्रमुख, डॉ बी बी शर्मा , डीन स्टूडेंट वेलफेयर , ओ पी रनोलिया , जन संपर्क अधिकारी एवं अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर बस को हरी झंडी दिखा कर यात्रा की शुरआत की |
रिदम रंग यात्रा पंडित लखमीचंद के गाव जटी कला से शुरू होकर हरियाणा के हर ज़िले से होते हुए 15 अगस्त को कॉलेज वापिस लौटेगी। इस यात्रा के कर्णधार अजय ,निदेशक रिदम रंग मंडल ने बताया इस रंग यात्रा मे हमारे सहयोगी हरियाणा कला परिषद् अंबाला मंडल, हरियाणा राज्य रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिला शाखाएं, भारत स्काउट आदि रहेंगे।
उन्होंने पाईट प्रबंधन का मुक्त कंठ से धन्यवाद किया कि उन्होंने अपनी बस इस सामाजिक एकता और अमृतमहोत्सव मनाने के लिये पूरे हरियाणा मे भ्रमण के लिए दी। यात्रा के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक को जल बचाने, पर्यावरण बचाने, COVID-19 टीकाकरण के बारें मे और वृक्षारोपण के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
नुक्कड़ नाटक में कलाकार राजबीर, जागीर, परिवेश, कविता, सावित्री, दीपक, नंदी, मोहित,यशस्वी रहेंगे। मुख्य अतिथि नागेंद्र जी ने भी कॉलेज मैनेजमेंट का आभार प्रकट किया और रिदम कला मंच के इस सराहनीय कदम की तारीफ़ की , उन्होंने निदेशक अजय को यात्रा के दौरान हर तरह की सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया |
शुभम तायल ने हरियाणा कला परिषद् और रिदम कला मंच को इस यात्रा के लिए बधाई दी और कलाकारों से कहा कि जब भी उन्हें ठीक लगे वो यहां आकर अपने नाटक और कला का प्रदर्शन हमारे विद्यार्थियों के लिए भी करें | इस अवसर पर राजन सलूजा , स्वाति गुप्ता , भावना सिंगला, आस्था, तरुण मिगलानी , डॉ अंकुर , डॉ अतुल गौतम , तमन्ना सेठी , डॉ रचना , डॉ सुनील ढुल, संयम भी मौजूद रहे