वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के 10 जिलों में आज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.. बादल छाए रहेंगे.. गरज- चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी का भी असार है.. मौसम में आए इस बदलाव के बाद भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है.. प्रदेश में 5 जिले ऐसे हैं जहां पारा अभी भी 45 डिग्री से ऊपर है.. इनमें सिरसा, रोहतक, हिसार, मेवात, महेंद्रगढ़ और जींद जिले शामिल हैं.. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में पिछले 24 दिनों से हालात खराब हैं.. आगे भी इन जिलों में गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है..
*जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम*
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 2 दिन बाद फिर से बदलाव के आसार हैं..5 से 6 जून यानी आज और कल एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है.. इससे 6 जून को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.. वहीं, जून में प्रदेश में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ सकती है.. हालांकि, मई में भी सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ी है.. जून में भी लू चलने की संभावना जताई गई है.. वही हरियाणा में इस बार गर्मी को लेकर लू ने सारे रिकॉर्ड टूट चुका है… 3 दिन पहले ही प्रदेश में 42 साल का रिकॉर्ड नया रिकॉर्ड बनाया है.. साल 1982 से लगातार 19 दिन लू चल रही थी.. इस बार 23 दिन पार हो गए हैं.. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा में अभी ऐसे ही हालत रहने वाले हैं.. मौसम में आए इस बदलाव की वजह मौसम विशेषज्ञ मई में सामान्य से कम बारिश होना बता रहे हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT