36.8 C
Panipat
May 8, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

सीएम मनोहर लाल की तबीयत पर अस्पताल ने दी अहम जानकारी, Blood और CT Test हुए

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- गुरुग्राम के आधुनिक अस्पताल मेदान्ता में भर्ती मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तबीयत को लेकर अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया। अस्पताल की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री की तबीयत में संतोषजनक सुधार हो रहा है। बुलेटिन में बताया गया कि सीएम खट्टर की तबीयत स्थिर है और उन्हें काफी आराम है।

अस्पताल की तरफ से मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ ए के दुबे ने यह भी बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के Blood और CT test हुए हैं। डॉ दुबे ने यह भी बताया कि All India Institute of Medical Sciences और PGI Rohtak के विशेषज्ञ डॉक्टर, गुरुग्राम के सिविल सर्जन और डॉ सुशीला कटारिया की देखरेख में मुख्यमंत्री का इलाज चल रहा है। ये सभी विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।

अस्पताल की तरफ से बताया गया कि सामान्य तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहज हैं और आराम महसूस कर रहे हैं। उन्हें 25 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब केवल इस राज्य में 2 घंटे जलेंगे पटाखे, लेकिन.. सुप्रीम कोर्ट ने दिए दिशा-निर्देश

Voice of Panipat

जन धन योजना के सात साल हुए पूरे, देखिए PM ने इसकी सराहना करते हुए क्या कहा.

Voice of Panipat

PANIPAT के किसी भी इलाके की सड़क मे है गड्डे, तो (8278400024) इस नंबर पर करे Whatsapp, प्रशासन ने जारी किया नम्बर

Voice of Panipat