26 C
Panipat
September 7, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat COVID-19

देखिए, जिले में कहां कहां मिले कोरोना पाॅजिटिव, कितने नए केस आए सामने

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- आए दिन केसों की संख्या बढ़ती जा रही हैं, आंकडे हैं कि रुकने का नाम नही ले रहे हैं। हर रोज आंकड़ा एक नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। रोज़ केसों के साथ अब मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं। स्थिति काबू में आने का नाम नही ले रही है। हालत यही रहे तो आगे स्थिति सम्भलना मुश्किल हो सकता हैं। क्योंकि जिले में भी मामला कुछ इसी तरह का होता जा रहा हैं। शुक्रवार को भी कोरोना के 182 पॉजिटिव केस सामने आए। तो वही कोरोना से 2 लोगो की मौत भी हो गई। राहत ये रही कि 97 लोग कोरोना को हराकर घर गए। अब जिले में कोरोना के कुल 1694 केस एक्टिव हैं। 3781 लोग अब तक कोरोना को हरा चुके हैं। जिले में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 67 हो चुका है। सीएमओ डाॅ संतलाल वर्मा ने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 38 हजार 774 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 33 हजार 508 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। शुक्रवार को 1010 सैंपल लिए गए। अभी तक पानीपत में कुल 5620 केसों में से 1694 एक्टिव केस हैं और 3781 मरीज रिकवर कर चुके हैं। 78 केस अब तक ट्रैस नहीं हो पाए हैं।

शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव केस जहां से मिले उनमें शमिल हैं डावर कालोनी, मॉडल टाउन, हरिबाग कालोनी, बुड़शाम, कश्यप कालोनी, एनएचबीसी, सेक्टर-11, सेक्टर-13, सेक्टर-20, नूरवाला, शिमला मौलाना, बंसी कालोनी, सिवाह, पट्टी कल्याणा, गुड़मंडी समालखा, रेलवे रोड समालखा, आट्टा, खलीला, बिंझौल, हनुमान कालोनी, दरियापुर, गवालड़ा, सीताराम कालोनी, सेक्टर-6, शास्त्री कालोनी समालखा, कमली मोहल्ला, किशनपुरा, वृंदा एंक्लेव, सेक्टर 13-17, जगनन्नाथ विहार, बत्रा कालोनी, चंदौली, सेक्टर-25, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी, बिचपडी, बिशनस्वरूप कालोनी, सत्करतार कालोनी, अग्रसेन कालोनी, विकास नगर, गांधी कालोनी, आसन कलां, खटीक बस्ती, काबड़ी, खैल बाजार, सुताना, जगजीवनराम कालोनी, सुशांत सिटी, रामनगर, दीवाननगर, पटेल नगर, सैनी कालोनी, सेक्टर-18, एल्डिगो स्टेट, डिकाडला, न्यू फ्रेंड्स कालोनी, कलंदर चौक, बाबरपुर, अंसल, जसबीर कालोनी, टीडीआइ सिटी, ताहरपुर, शिमला मौलाना, इसराना, अतोलापुर, विराट नगर, राजा खेड़ी, अहर कराना, जौरासी रोड, गांधी कालोनी समालखा, चुलकाना, मनाना, करहंस, देहरा, कालखा, शिवनगर, एनएफएल, आर्य नगर, गांजबड़, देशराज कालोनी, गंगापुरी रोड और फ्रेंड्स कलोनी के लोग शामिल हैं। मौजूदा हालात अगर ऐसे ही रहे तो कोरोना का भयानक रुप जल्द देखने को मिलेगा। इसलिए अब सावधानी बरतना ज्यादा जरुरी हो जाता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat की है घटना, ह*त्या की ब्लाइंड वारदात का पर्दाफाश, 1 लाख रुपए देकर करवाई थी ह*त्या, पढ़िए

Voice of Panipat

आज बेअदबी मामले को लेकर सच्चा सौदा प्रबंधकों से SIT करेगी पूछताछ, राम रहीम से पहले हो चुकी है पूछताछ

Voice of Panipat

Income Tax डिपार्टमेंट ने जारी किया अलर्ट,पढ़िए जरूर

Voice of Panipat