वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-जैसे की आप लोग जानते है की सोमवार की रात हरियाणा के फैमस सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर फायरिंग की गई थी , इस केस में अब आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है .. आरोपी की पहचान सोनीपत जिले के जाजल गांव के रहने वाले विशाल के रूप में हुई है..पूछताछ में पता चला कि इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फाजिलपुरिया के आने-जाने के समय और रुकने के स्थान आदि की रेकी की थी। वारदात के दिन भी इसने रेकी करते हुए उसकी सूचना अपने साथियों को दी थी, जिसके आधार पर इसके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया।

आपको बता दे की गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी से गहराई से पूछताछ की जा रही है… उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो कुछ भी चल रहा हो, पुलिस को उसकी कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। वहीं फाजिलपुरिया ने भी पूरे मामले में मीडिया से दूरी बना रखी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में 5 करोड़ रुपए के लेन-देन को लेकर फायरिंग करने का दावा किया गया है.. सुनील सरधानिया ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली.. उसने दावा किया कि फाजिलपुरिया ने रुपए लिए और जब सेलिब्रिटी बन गया तो फोन उठाना बंद कर दिया।

उसने फाजिलपुरिया को एक महीने का टाइम देते हुए कहा कि रुपए वापस कर इस मामले को खत्म करें। वर्ना हर महीने उसके एक जानकार या रिश्तेदार को मारा जाएगा उसने ये भी दावा किया कि उसका मकसद सिर्फ फाजिलपुरिया को डराना था।
TEAM VOICE OF PANIPAT