December 5, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

हरियाणा रोडवेज बस के गलती की वजह से गड्ढे में गिरी एक स्कूल बस,बाल-बाल बचे बच्चें

वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धि)-हरियाणा से एक खबर सामने आ रही जिसमें हिसार की स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें 50 बच्चे सवार थे। ये हादसा रोडवेज बस के लापरवाही के कारण हुआ है, रोडवेज बस के ड्राइवर ने अचानक स्टेयरिंग घुमाया तो स्कूल बस बचने के चक्कर में सड़क से गड्‌ढे में उतर गई।

जैसे ही हादसा हुआ सभी में चीख पुकार मच गई,तभी वहां के आस-पास के लोगो ने बच्चो को बस से उतारा और तुरंत बच्चो के पेरेंट्स और को बुला लिया गया। उधर पुलिस ने क्रेन मंगाकर बस को बाहर निकाला, हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए जाम भी लग गया था।

रोडवेज बस डिपो फतेहाबाद के प्रधान राजू बिश्नोई ने बताया कि अचानक रास्ते में मोड़ पर सामने से आ रही रोडवेज बस को साइड देने के लिए स्कूल बस ड्राइवर ने बस रोड से नीचे उतारी तो वह गड्ढों में धस गई। किसी को कोई नुकसान नहीं है, सरकार ने रोड किनारे मिट्टी नहीं डलवा रखी, जिससे पहले भी बहुत हादसे होते रहे है उधर, स्कूल प्रबंधक अजित मलिक ने कहा कि मैं किसी कार्य से बाहर आया हूं। मुझे इस हादसे की अब तक कोई जानकारी नहीं है, इस बारे में स्कूल ड्राइवर से पता करता हूं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आयोग के आदेश से हरियाणा के पंच-सरपंच में हड़कंप, शपथ से पहले होगी डिग्री की जांच

Voice of Panipat

15 अगस्त को जेल से बाहर आएगे 43 कैदी, किया जाएगा जेल से रिहा

Voice of Panipat

Haryana में जमीन Registry बनवानी हुई आसान, अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

Voice of Panipat