September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana:-58 हजार लोगों को मिली गलत बिजली बिल, मंत्री अनिव विज नें मांगी रिपोर्ट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता);- हरियाणा में 57 हजार 717 उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल मिले हैं…किसी उपभोक्ता के 10 से 20 गुना तो किसी के लाखों राशि के बिल आ गए…  इससे उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ गई है कि इतना बिल कैसे भरें… बिजली निगम ऑफिस में चक्कर लगाने के बावजूद भी यह बिल जल्दी से ठीक नहीं हो रहे.. अब इस मामले में प्रदेश के बिजली मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है…

 मीडिया में छपी खबरों के अनुसार आपको बता दे कि पूरे प्रदेश में बिजली बिल बनाने का टेंडर निजी कंपनी के पास है। कंपनी के कर्मचारियों ने बिना फील्ड रिपोर्ट के मैनुअल बिल बना दिए.. इसका नतीजा ये हुआ कि आनन-फानन में उपभोक्ताओं के गलत बिल बन गए.. इसका खुलासा तब हुआ, जब उपभोक्ता बिल ज्यादा आने पर बिजली निगम ऑफिस में पहुंचना शुरू हो गए.. बाद में फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई तो किसी की रीडिंग ज्यादा दी हुई है तो किसी का प्रिंट ही गलत कर दिया गया.. इसके बाद संबंधित निगम अधिकारियों ने कंपनी के कर्मचारियों से संपर्क साधा..

अनिल विज ने बिलों की रिपोर्ट तलब की

यह मुद्दा विधानसभा में उठ चुका है.. इनेलो विधायक ने बिजली बिल ज्यादा आने का विस में भी उठाया था… इसके बाद बिजली मंत्री अनिल विज ने एक्शन लिया.. चार दिन पहले ही मंत्री विज ने प्रदेश के सभी ऑपरेशन सर्कल के अधीक्षक अभियंता (एसई) के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग बुलाई थी.. मीटिंग में मंत्री ने सभी एसई से गलत बिलों की रिपोर्ट तलब की थी.. उस रिपोर्ट में पता चला कि 57,717 बिजली बिल गलत बने हुए हैं.. इस पर मंत्री भड़क गए और कंपनी को भी फटकार लगाई..

मंत्री की कंपनी को एक माह में बिल ठीक करने की चेतावनी

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) में कंपनियों ने कुल करीब 57, 717 बिल गलत बनाए.. यूएचबीवीएन में 39477 और डीएचबीवीएन में 18240 गलत बिल मिले हैं.. अब मंत्री ने कंपनी को चेतावनी देते हुए एक महीने का अल्टीमेटम दिया है.. तब तक सभी बिल सही करने होगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा सरकार युवाओ को कराएगी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी

Voice of Panipat

नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी, तो आरोपी ने चुराया सिलेंडर व बिजली तार

Voice of Panipat

PANIPAT:- BBMB बिजली डिविजन में लगी भीषण आग, कई ट्रांसफार्मर मे लगी आग

Voice of Panipat