वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-1 पुलिस टीम ने मलिक पेट्रोल पंप के पीछे स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस के सामने युवक से मोबाइल फोन छीनने वाले 3 आरोपियों को रविवार देर शाम देर शाम सेक्टर-18 निजामपुर नाला पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सूरज निवासी रेहुआ मंसूर बहराइच, सर्वेश निवासी हरवंशी पूरवा बहराइच व दीलीप निवासी धनवा बहराइच यूपी हाल टोल टेक्स के नजदीक जेलिंग हाइवे ढाबा के रूप में हुई।

CIA-1 प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि रविवार को उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की सेक्टर-18 निजामपुर नाला पुलिया के पास संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान सूरज पुत्र राम जियावन निवासी रेहुआ मंसूर बहराइच, सर्वेश पुत्र सुबेदार निवासी हरवंशी पूरवा बहराइच व दीलीप पुत्र हरिराम निवासी धनवा बहराइच यूपी हाल जेलिंग हाइवे ढाबा नजदीक टोल टेक्स के रूप में बताईं। गहनता से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने उक्त बाइक पर सवार होकर 31 अक्तूबर 2024 को देर शाम मलिक पेट्रोल पंप के पीछे फॉयर ब्रिगेड ऑफिस के सामने पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में रोहित पुत्र श्रीनाथ निवासी नांगल खेड़ी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से छिन गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT