वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):DC वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण मुख्यअतिथि होंगे।
उन्होंने बताया कि उपमण्डल स्तर पर समालखा में अनाज मण्डी में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना मुख्यअतिथि रहेंगे। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसराना स्थित अनाज मण्डी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राई की विधायक कृष्णा गहलावत मुख्यअतिथि रहेंगी।

DC ने बताया कि सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने अधिनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ इस पर्व को धूमधाम से मनाएं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह गरीमापूर्ण तरीके से मनाया जाए। इसके साथ-साथ सभी कर्मचारी भी अपनी डयूटी का निर्वहन पूर्ण रूप से करें।


TEAM VOICE OF PANIPAT