वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत में लिव-इन पार्टनर ने महिला को मौत के घाट उतार दिया.. वारदात का खुलासा महिला की 5 साल की बेटी ने किया.. वह रोते हुए पड़ोस में रहने वाले अपने नाना के पास गई और कहा कि अंकल ने मम्मी को मार दिया वह उठ नहीं रही है.. यह सुनते ही महिला के पिता तुरंत दौड़कर बेटी के कमरे में गए.. वहां चारपाई पर महिला को मृत पड़ा देखा.. मर्डर की खबर सुनते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई.. मामले की सूचना कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई.. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल असप्ताल पहुंचाया..

मृतक के पिता ने बताया कि वह मूल रूप से बिहा के गोपालगंज के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी 30 वर्षीय बेटी की शादी करीब 10 साल पहले बिहार के रहने वाले ओम प्रकाश राम के साथ की थी.. शादी के बाद वह 3 बच्चों की मां है.. 3 बेटियां है जिनमें से बड़ी बेटी 10 साल की है.. मंझली बेटी 5 और सबसे छोटी बेटी साढ़े 3 साल की है.. पिता ने बताया कि वह पानीपत में डाडौला रोड स्थित एक कंपनी में काम करते हैं.. करीब 3 साल पहले उसकी बेटी सरोज को बिहार से संदीप नाम का युवक भगा ले गया था.. इसके बाद वे दोनों यहां डाडौला रोड स्थित लेबर क्वार्टर में रह रहे थे.. इसके बाद वह भी उसके पड़ोस में रहने लगे.. यहां उनके साथ मंझली व छोटी बेटी भी रहती हैं..

*मृतका के गले पर निशान*
पिता के अनुसार शनिवार सुबह मंझली बेटी रोते हुए मेरे कमरे में आई.. उसने बताया कि संदीप अंकल ने मम्मी को रात को खूब पीटा। अब मम्मी उठ नहीं रही है.. यह सुनकर मैं बेटी के कमरे तक दौड़कर पहुंचा.. वहां देखा कि चारपाई पर बेटी मृत पड़ी हुई है..सरोज की बेटी ने बताया कि अंकल ने मम्मी का गला दबाया था.. इसके बाद जब उसका गला देखा तो उसके गले पर निशान थे.. वहीं, आरोपी मौके से फरार मिला..

TEAM VOICE OF PANIPAT