17.5 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

फ्लैट और प्लॉट खरीदना हरियाणा में हुआ महंगा, सरकार ने EDC में इतनी की बढ़ोतरी 

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में अब फ्लैट और प्लॉट खरीदना महंगा हो गया है.. सरकार ने 8 साल बाद ईडीसी यानी कि बाह्य शुल्क में  20% फीसदी की बढ़ोतरी की है.. ऐसे में अब शहरों में अब घर फ्लैट, प्लॉट और भी महंगे हो जाएंगे.. इसके साथ ही आधार दरें तय होने तक हर साल अप्रैल में ईडीसी में दस फीसद की वृद्धि होगी। इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है..  

 ऐसे में अब शहरों में अब घर फ्लैट, प्लॉट और भी महंगे हो जाएंगे.. बता दें कि ईडीसी बढ़ने पर प्रदेश में बिल्डर और डेवलपर शुल्क का बोझ खरीदारों पर डालेंगे। इससे आवास परियोजनाओं के दाम बढ़ने तय हैं। नगर एवं आयोजना विभाग के निदेशक अमित खत्री ने बढ़ी हुई ईडीसी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। ईडीसी वसूली के लिए पूरे हरियाणा को छह जोन में बांटा गया है, जबकि पंचकूला में अलग से दरें निर्धारित की गई है। हरियाणा में साल 2015 की पॉलिसी के तहत ईडीसी की वसूली हो रही थी। इसकी दरों में पिछले आठ सालों से कोई बदलाव नहीं किया गया था। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में महिला पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, पढिए क्या है पूरी वजह

Voice of Panipat

PANIPAT:- होली पर हुड़दंगबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर- SP अजीत सिंह शेखावत

Voice of Panipat

HARYANA सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरमैन बनी सुमित्रा चौहान

Voice of Panipat