29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA विधानसभा सत्र आज, नए MLA लेंगे शपथ

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद आज विधानसभा का पहला  सत्र होगा.. यह सत्र एक दिवसीय होगा.. इसमे सबसे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सबसे सीनियर विधायक रघुबीर कादियान को शपथ दिलाएंगे.. शपथ लेने वाले विधायकों में 40 विधायक ऐसे होगें जो पहली बार शपथ लेंगे.. इनमें भाजपा के 23 और कांग्रेस के भी 13 विधायक शामिल है..

बताया जा रहा है कि आज ही विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी होगा.. हालांकि पूरी संभावना है कि घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण ही विधानसभा स्पीकर बनाए जाएंगे.. वहीं जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा व सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम में से एक को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है.. भाजपा की ओर से चीफ व्हिप के लिए भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ के नाम की चर्चा है.. सरकार इसके बाद नवंबर को भी विधानसभा सत्र बुला सकती है,, हालांकि दोबारा सत्र बुलाने की कोई तारीख निर्धारित अभी नहीं की है..

 5 साल तक चलने वाली 15 वीं विधानसभा में अनुभव के मामले में पक्ष, विपक्ष का पलड़ा लगभग बराबर है.. इस लिहाज से इस बार सदन में बहस बराबरी की रहेगी.. हालांकि थोड़ा पलड़ा भाजपा का भारी है.. क्योंकि दो से दो या फिर अधिक बार चुने गए भाजपाई विधायकों की सख्या 25 है.. जबकि कांग्रेस में ऐसे 24 विधायक है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर मोदी कैबिनेट की मुहर, जानिए क्या है NPR

Voice of Panipat

होली पर रेलवे ने दी खुशखबरी, इन 15 ट्रेनों को चलाने का किया ऐलान

Voice of Panipat

चंडीगढ़ में बनेगा लद्दाख भवन, अधिकारियों और लोगों के रुकने की रहेगी व्यवस्था

Voice of Panipat