26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT में सेल्समैन के बैग से 50 हजार कैश चोरी, केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले के समालखा कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक में सेल्समेन का बैग ब्लेड से काटकर उसमें रखी 50 हजार की नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है.. इस चोरी का आरोप वहां पहले से खड़ी महिला पर लगा है.. सेल्समैन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने दी शिकायत के आधार कर महिला पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुट गई है..

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गांव झट्टीपुर का रहने वाला है.. वह एक निजी कंपनी में सेल्समेन का काम करता है 1 अक्टूबर की सुबह किसी पार्टी ने उसे 50 हजार रुपये दिए थे.. वह उस राशि को जमा करवाने के लिए दोपहर करीब 1 बजे समालखा स्थित PNB बैंक पहुंचा.. जहां देखा कि महिलाओं को पेंशन दी जा रही थी.. काफी महिलाएं वहां आई हुई थी.. जिस बेंच पर वह बैठा था.. वहीं पास में दो महिलाएं आकर बैठ गई, जब वह लाइन में लग कर रुपए जमा करवाने आगे पहुंचा, तो उसे चोरी का पता लगा.. फिलहाल पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में डॉक्टरों ने अपनी इन मांगो को लेकर खोला मोर्चा, मांग न मानने पर होगी हड़ताल

Voice of Panipat

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड पर होगी, सितंबर के मध्य में होगी परीक्षा

Voice of Panipat

किसानों का दिल्ली मार्च, संसद घेरेंगे,UP-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर 3KM जाम

Voice of Panipat