September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में 29 सितंबर को 4 Train रद्द, 4 के मार्ग में बदलाव

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के रास्ते चलने वाली 4 ट्रेन 29 सितंबर को रद्द रहेंगी.. इसके अलावा 4 रेल गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द रहने के साथ ही 4 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.. जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, रेलवे की तरफ से जयपुर मंडल के कनकपुरा-धानक्या-बोबास रेलखंड के बीच ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है.. जिसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा..

*रद्द रेलवे सेवाएं*

1. गाड़ी संख्या 09630, फुलेरा-जयपुर ट्रेन 29 सितंबर को रद्द..

2. गाड़ी संख्या 09629, जयपुर-फुलेरा ट्रेन 29 सितंबर को रद्द..

3. गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी ट्रेन 29 सितंबर को रद्द..

4. गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन 29 सितंबर को रद्द..

*आंशिक रद्द रेल सेवाएं*

  • गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर ट्रेन 29 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी.. यह ट्रेन खातीपुरा तक संचालित होगी। यानी यह रेल खातीपुरा-अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी..
  • गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली ट्रेन 29 सितंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी.. यानी यह रेल अजमेर-खातीपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी..
  • गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 28 सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, यह खातीपुरा तक संचालित होगी यानी यह रेल खातीपुरा-अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी..
  • गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 29 सितंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा अजमेर-खातीपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी..

*मार्ग परिवर्तन रेलसेवाएं*

  • गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली ट्रेन जो 28 सितंबर को भुज से प्रस्थान करेगी.. यह रेल अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी..
  • गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन जो 29 सितंबर को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी यह रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी.. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी..
  • गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन जो 29 सितंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी.. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी..
  • 4. गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर ट्रेन जो 28 सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी यह रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी.. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में ग्रुप-C भर्ती के आवेदकों को एक और मौका

Voice of Panipat

CM सैनी की बड़ी घोषणा ,15 दिनों में 2000 गावों मे देंगे मुफ्त जमीन

Voice of Panipat

राहुल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस

Voice of Panipat