वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):-हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राई हल्के में कांग्रेस को लेकर लगातार दूसरा बड़ा झटका लगा है.. पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया के बाज आज जसपाल आंतिल ने भी कांग्रेस साथ छोड़ दिया है..वह टिकट न मिलने के कारण नाराज थे.. उन्होंने CM भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा की मैने पार्टी के लिए अपनी जमीन तक बेच दी.. वे खेड़ा गांव के रहने वाले है.. और 2009 में कांग्रेस में शामिल हुए थे.. इसके अलावा वे सोनीपत लोकसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस में 16 सालों से जी जान से सेवा कर रहे थे..
लेकिन अब उनको पार्टी ने धोखा दिया ओर जिन नेताओं के लिए काम कर रहे थे, उन्होंने भी अकेला छोड़ दिया.. उन्होंने कांग्रेस काे आगे बढ़ाने के लिए अपनी जमीन तक बेची दी.. लेकिन टिकट उन लोगों को दी गई, जा कि तीन महीने पहले सक्रिय हुए और उनकी वर्षों की मेहनत पर पानी फेर गए.. उनको सबक मिला है कि वर्षों तक मेहनत करने वालों की कहीं पर पूछ नहीं..
TEAM VOICE OF PANIPAT