26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

रेलवे ने 1,000 से ज्यादा खाली पदों पर निकाली भर्ती, ये है आवेदन की तिथी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- रेलवे भर्ती बार्ड ने हाल ही में पैरा-मेडिकल श्रेणी के 1,376 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया.. यह भर्ती विभिन्न पदों के लिए कि जा रही है… और इच्छूक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है..

*आवेदन कि अतिम तिथि*

आवेदन प्रक्रिया 16 सिंतबर 2024 तक जारी रहेंगी.. इसके बाद, उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए 17 सितंबर 2024 से 26 सितंबर 2024 तक करेक्शन विंडो उपलब्ध होगी.. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे…

*चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा*

उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए.. प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.. चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा शामिल होगी.. जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.. मेडिकल परीक्षण पास करने वाले उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद अंतिम चयन किया जाएगा..

*जाने आवेदन शुल्क*

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा..

– SC/ST/EWC/PwBD/पिछड़ा वर्ग और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकेगा.. रेलवे में पैरा-मेडिकल पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले क्षेत्र के अनुसार और विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा और पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य चेक करें.. इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Breaking:- पानीपत में 12वीं तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश हुआ जारी

Voice of Panipat

व्रत में क्यों खााते है सेधा नमक? जानिए

Voice of Panipat

शहीद मेजर अनुज राजपूत को अंतिम सलामी, गमगीन हो गया माहौल

Voice of Panipat