वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- अगर आप ट्रेन में सफर करते है तो आपके लिए जरुरी खबर है.. हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन(Rewari Junction) से होकर गुजर्ने वाली ओखा दिल्ली सराय और वलसाड भिवानी स्पेशल ट्रेनों (Delhi Sarai and Valsad Bhiwani Special Trains) के मार्ग पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है… इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ ट्रेन (Ajmer-Chandigarh-Ajmer Garib Rath Train) को एलएचबी रैक से संचालित करने का निर्णय लिया है.
*इन दो ट्रेनों के संचालन में आंशिक परिवर्तन*
1. ट्रेन संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय स्पेशल ट्रेन (Okha-Delhi Sarai Special Train) ओखा से रवाना होगी, इसके मार्ग पर किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर और खैरथल स्टेशनों पर संचालन में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है..
2. ट्रेन संख्या 09007, वलसाड-भिवानी स्पेशल ट्रेन वलसाड (Valsad-Bhiwani Special Train Valsad) से रवाना होगी, इसके मार्ग पर रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी स्टेशनों पर संचालन में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है..
*एलएचबी रैक से चलेगी गरीब रथ*
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 12983/12984, अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ ट्रेन 14 जुलाई से अजमेर से तथा 15 जुलाई से चंडीगढ़ से एलएचबी कोच के साथ चलेगी.. बदलाव के बाद इस ट्रेन में एलएचबी रैक के 15 थर्ड एसी इकॉनमी तथा 2 पावर कार कोच सहित कुल 17 कोच होंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT