September 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT:- अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने सेक्टर 18 पुलिया पर युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अंकित उर्फ मटर निवासी गोयला खेड़ा के रूप में हुई.. सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उसकी टीम सोमवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सेक्टर 13/17 मोड़ पर पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की गोयला खेड़ा निवासी अंकित सेक्टर 18 पुलिया की और पैदल आ रहा है। जिसके पास अवैध हथियार होने की संभावना है।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम सेक्टर 18 पुलिया पर पहुची तो सामने से पैदल आ रहा एक युवक पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अंकित उर्फ मटर पुत्र ऋषिपाल निवासी गोयला खेड़ा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। आरोपी ने शौक पूरा करने के लिए उक्त देसी पिस्तौल करीब 20 दिन पहले अपने दोस्त नवीन उर्फ भोलू निवासी एकता विहार से लेकर आने बारे स्वीकारा। आरोपी अंकित उर्फ मटर के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT नगर निगम में भ्रष्टाचार के उजागर होने पर अब जांच हुई शुरू, 7 कर्मचारियों को भेजा नोटिस

Voice of Panipat

PANIPAT:- डीसी ने बेसहारा घूमने वाले पशुओं की समस्या से समाधान के लिए बुलाई बैठक, नही पहुंचा कोई भी निगम अधिकारी, डीसी बोले- लगता है कि निगम इस विषय में संवेदनशील नहीं

Voice of Panipat

मेयर को मिली एक ओर शक्ति, बिना सूचित किए नही ले सकेंगे निगम कमिश्नर, ईओ व सचिव छुट्टी

Voice of Panipat