हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है.. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.. जितने भी वोटर शाम 6 बजे तक लाइन में लगे होंगे, सबको मतदान का मौका मिलेगा.. राज्य में 2 करोड़ 76 हजार 768 वोटर हैं.. वहीं 10 सीटों पर 223 उम्मीदवार हैं.. जिनमें एक पूर्व CM और 2 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत भी EVM में बंद होगी.. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) अनुराग अग्रवाल (Chief Electoral Officer (CEO) Anurag Aggarwal) ने बताया कि प्रदेश में कुल 20,031 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इनमें 19,812 स्थाई तथा 219 अस्थाई मतदान केंद्र शामिल हैं.. शहरी क्षेत्रों में 5,470 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 14,342 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.. उन्होंने बताया कि 176 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.. 99 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे.. इसके अलावा हरियाणा में 96 मतदान केंद्र यूथ कर्मचारी तथा 71 मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT