वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- अंबाला के समीप पंजाब बॉर्डर पर चल रहें किसानों के आदोलन के कारण 20 और 21 अप्रैल को हरियाणा के अलग-अलग शहरों से चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी.. जबकि रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली अजमेर-जम्मूतवी का रूट बदला गया है.. वहीं बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिल्ली तक ही संचालित होगी..
बता दें कि हरियाणा के रास्ते जम्मू-कश्मीर की तरफ जाने वाले यात्रियों को आंदोलन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है.. छुट्टियों के सीजन में श्री माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में हरियाणा के अलग-अलग शहरों से लोग वैष्णों देवी जाते है.. ट्रेनें रद्द होने के कारण उन्हें भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है..
*Ajmer-Jammuthavi का बदला रूट*
रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 20 अप्रैल को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित रास्ता वाया दिल्ली-जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी.
*Barmer-Jammuthavi Train दिल्ली तक चलेगी*
वहीं रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन 20 अप्रैल को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी..
*Cancle Train*
1.गाड़ी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार ट्रेन (Ludhiana-Hisar Train)20 अप्रैल को रद्द रहेगी..
2. गाड़ी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर ट्रेन (Hisar-Amritsar Train)21 अप्रैल को रद्द रहेगी..
3. गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना ट्रेन (Hisar-Ludhiana Train)20 अप्रैल को रद्द रहेगी..
4. गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना ट्रेन(Hisar-Ludhiana Train) 20 अप्रैल को रद्द रहेगी..
5. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धूरी ट्रेन(Bhiwani-Dhuri train) 20 अप्रैल को रद्द रहेगी..
6. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी ट्रेन(Ludhiana-Bhiwani Train) 20 अप्रैल को रद्द रहेगी..
7. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार ट्रेन (Ludhiana-Hisar Train) 20 अप्रैल को रद्द रहेगी..
8. गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार ट्रेन(Amritsar-Hisar Train) 20 अप्रैल को रद्द रहेगी..
9. गाड़ी संख्या 04572, धूरी-सिरसा ट्रेन(Dhuri-Sirsa Train) 21 अप्रैल को रद्द रहेगी..
10. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना ट्रेन (Sirsa-Ludhiana Train)21 अप्रैल को रद्द रहेगी..
11. गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना ट्रेन (Hisar-Ludhiana Train) 21 अप्रैल को रद्द रहेगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT