25.9 C
Panipat
July 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatWEATHER

HARYANA के 42 शहरों में बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के 42 शहरो में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है..संभावना जताई है इन शहरों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की का खतरा है.. 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा भी चलेगी, इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.. इस दौरान मध्यम से हल्की बारिश के भी आसार हैं.. शनिवार को बदले मौसम से दिन के पारे में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.. सबसे ज्यादा तापमान नूंह का 38.8 डिग्री रहा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 11 जिलों में तेज आंधी चली। रोहतक, झज्जर, सिरसा, नारनौल और फरीदाबाद में बारिश भी हुई..

*इन शहरों के लिए अलर्ट*

मौसम विभाग ने  फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, होडल, हथीन, नूंह, पलवल, तावडू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, रेवाडी, हांसी, हिसार, नारनौंद , फतेहाबाद, फरीदाबाद, घरौंडा, करनाल, इंद्री, रादौर, जुलाना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, नीलोखड़ी, नरवाना, नसरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराडा, जगाधरी, नारायणगढ़, पंचकूला में बादल गिरने के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है.. इनमें से 22 शहर ऐसे भी हैं, जहां हल्की से मध्यम बारिश भी होगी..

*10 लाख एमटी गेंहू खुले में पड़ा*

हरियाणा में अब तक मंडियों में 11 लाख के करीब गेहूं की आवक हो चुकी है.. पिछले 2 दिनों में करीब साढ़े 6 लाख टन गेहूं की आवक हुई.. इसमें से करीब एक लाख मीट्रिक टन गेहूं शेड के नीचे है, लेकिन 10 लाख मीट्रिक टन गेहूं खुले में पड़ा हुआ है.. मौसम में आए बदलाव के कारण मंडियों में खुली पड़ी फसल पर खतरा मंडरा रहा है.. पलवल जिला ऐसा है, जहां अब तक सबसे ज्यादा गेहूं 1.50 लाख टन गेहूं की आवक हो चुकी है.. इसके अलावा करनाल, जींद, कैथल, सोनीपत में क्रमश:1.44 लाख, 1.18, 91 हजार, 82 हजार टन गेहूं आ चुका है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पुलिस ने घसीटा सरपंचो को, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का करने पहुंचे थे विरोध

Voice of Panipat

दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर,अगले दो घंटे में यूपी व हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में बारिश

Voice of Panipat

करवा चौथ का व्रत इन कार्यों से हो सकता है खंडित, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें

Voice of Panipat