33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HOLI पर न करें ऐसी भूल, जानें क्या करें क्या न करें

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- होली दहन जिसे छोटी होली को कहा जाता है.. हर साल होली फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाई जाती है.. इस साल होली दहन 24 मार्च रविवार के दिन किया जाएगा.. मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन के दिन कुछ कार्यों को करने के लिए मना किया गया है.. तो आइए जानते हैं होली पर क्या करें क्या न करें..

*होली दहन के दिन भूलकर भी न करें ये काम*

  • होलिका दहन के समय होलिका की अग्नि में अपने घर से निकला कूड़ा कबाड़ न डालें.. ऐसा करना शास्त्रों में शुभ नहीं माना गया है
  • यदि आप होलिका दहन देखने के लिए जा रहे है.. तो महिलाओं को अपने बाल खुले नहीं रखने चाहिए.. दरअसल ऐसी मान्यता है कि होली दहन के दिन नकारात्मक शक्तियां ज्यादा प्रभावी होगी..
  • यदि आपको पैसे की जरूरत है और किसी से उधार लेना पड़े तो भूलकर भी होलिका दहन के दिन किसी से भी कर्ज न लें वरना आपको अधिक आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है…

*होली दिन करे ये काम*

  • गेहूं की बली को पकाकर प्रसाद रूप से ग्रहण करें..
  • यदि किसी को नजर लगाने की आशंका हो तो नारियल को सिर से सात बार वार करके होलिका की अग्नि में डाल दें..
  • उबटन लगाकर शरीर का जो भी मैल हो उसे होलिका की अग्नि में डाल दें इससे आरोग्य की प्राप्ति होती है, ऐसी मान्यता है उपले अथवा लकड़ी जरूर डालें…
  • होलिका दहन देखने के लिए जब भी जाएं अपनी जेब में सुरमा या काजल की डिब्बी जरूर रखकर जाएं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत के इस गांव की बेटी बनी आर्मी में कैप्टन

Voice of Panipat

आतंकवाद विरोधी दिवस पर ASP ने जवानो को दिलाई शपथ

Voice of Panipat

PANIPAT:- पुलिस ने अवैध शराब तस्करी मामले में 5वें आरोपी को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat