October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA के 2 जिलों में चलेंगी Electric Bus, मुख्यमंत्री कल पानीपत से करेंगे शुरुआत

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के दो जिले में 20 जनवरी से इलेक्ट्रिक बस (electric bus) चलेगी.. सीएम मनोहर लाल 29 जनवरी को पानीपत से  इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा की शुरुआत करेंगे.. सूबे के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा 28 जनवरी को जगाधरी, यमुनानगर से सिटी बस सेवा का उद्घाटन करेंगे.. पानीपत और जगाधरी में लॉन्चिंग के बाद, सरकार प्रदेश के पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, करनाल, रोहतक और हिसार सहित कुल साथ 7 अतिरिक्त शहरों` में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू करेगी.. इन सभी नौ शहरों में सिटी बस सेवा की शुरुआत जून 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है..

इन 450 मॉडर्न, वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े के साथ, 12 वर्षों से अधिक समय की 2450 करोड़ रुपए की यह परियोजना प्रदूषण रहित पर्यावरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। राज्य सरकार ने बस निविदा प्रक्रिया के लिए भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत एक इकाई कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) को अपना सलाहकार नियुक्त किया.. सीईएसएल द्वारा राष्ट्रीय ई-बस प्लान के तहत किए गए एक वैश्विक निविदा के बाद, 375 (12 मीटर) बसों के लिए ऑर्डर दिया गया था.. जिसका उपयोग इन सिटी बस सर्विस के तहत परिचालन के लिए किया जाएगा.. इस परियोजना के तहत कुल 450 बसें खरीदी जाएंगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बंद पड़े मुर्गी फार्म में नकली शराब तैयार करने के मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

आज होगा मनीषा का अंतिम संस्कार, देर रात परिजनों व कमेटी ने लिया फैसला

Voice of Panipat

टोल के शुरू होते ही बढ़ा रोड़वेज बसों का किराया, पढिए कितनी हुई बढ़ोतरी

Voice of Panipat