वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- आइटीबीपी कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर..भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) ने ग्रुप सी के पदों के अंतर्गत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी – जीडी) के पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है.. आइटीबीपी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया से 248 जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर खेल कोटे के अंतर्गत भर्ती की जानी है.. आइटीबीपी ने जिन खेलों/विधाओं के लिए खेल कोटे में कॉन्स्टेबल (जीडी) की भर्ती निकाली है, उनमें एथलेटिक्स, एक्वेटिक्स, इक्वेस्ट्रियन, स्पोर्ट्स शूटिंग, बॉक्सिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, वुशु, कबड्डी, रेसलिंग, आर्चरी, कायाकिंग, कैनोईंग और रोविंग शामिल हैं..
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आइटीबीपी कॉन्स्टेबल (जीडी) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू होगी और आखिरी तारीख 28 नवंबर निर्धारित की गई है.. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आइटीबीपी के भर्ती पोर्टल, recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.. आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है.. हालांकि, एससी, एसटी तथा सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है..
आइटीबीपी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा.. आटीबीपी ने अपनी संक्षिप्त अधिसूचना में योग्यता से सम्बन्धित विवरण साझा नहीं किए हैं.. हालांकि, पूर्व में की गई समान भर्तियों के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.. साथ ही, आयु निर्धारित गणना तिथि यानी कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.. इनके अतिरिक्त उम्मीदवारों को सम्बन्धित खेल या विधा के लिए निर्धारित स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया होना चाहिए..
TEAM VOICE OF PANIPAT