34.1 C
Panipat
July 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी, तो आरोपी ने चुराया सिलेंडर व बिजली तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना सनौली पुलिस ने गांव राणामाजरा मस्जिद से गैस सिलेंडर व बिजली तार के बंडल चोरी करने वाले आरोपी को गांव के अड्डे से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान फैजल निवासी राणा माजरा के रूप में हुई। थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर उसके घर से चोरीशुदा सिलेंडर व बिजली की तार के दो बंडल बरामद कर पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी फैजल को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि गांव राणा माजरा निवासी शमीम पुत्र मोहम्मद नवाज ने थाना सनौली में शिकायत देकर बताया था कि वह गांव में तिहाई मस्जिद का प्रधान है। 13 अक्तूबर की रात मस्जिद से एक गैस सिलेंडर, एक चुल्हा, बिजली की तार के दो बंडल चोरी हो गए। शिकायत पर थाना सनौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर सुनील ने बातया कि थाना सनौली पुलिस ने रविवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर गांव राणा माजरा अड्डे से फैजल उर्फ जैनु पुत्र अकबर निवासी राणा माजरा को काबू कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- मोबाइल स्नेच के आरोपियों को बाइक उपलब्ध कराने वाले 2 आरोपी काबू

Voice of Panipat

लोन का झांसा देकर लोगों से रुपए ऐंठे, अब दफ्तर खाली करके भागे कंपनी के संचालक

Voice of Panipat

जीत के बाद मोदी से मिलने पहुंचे नायब सैनी, सरकार गठन पर की चर्चा

Voice of Panipat