26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में 2 दोस्तो ने होटल के कमरे में दी जान, 22 घंटे बाद हुआ खुलासा

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- पानीपत में एक होटल के कमरे में 2 दोस्तों ने सल्फास निगलकर सुसाइड कर लिया.. दोनों मृतक गांव मदीना के रहने वाले थे। शवों के कमरे में पड़े होने की सूचना होटल कर्मचारियों ने पुलिस को दी.. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मौके पर FSL टीम को भी बुलाया गया.. दोनों टीमों ने मौके से सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए और शवों को वहां से सिविल अस्पताल भिजवाया.. जहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है.. पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जीटी रोड पर नई अनाजमंडी के पास रोयल होटल है.. जिसमें 20 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे दो युवकों ने कमरा लिया था.. मृतकों की पहचान साहिल पुत्र राममेहर व अमन पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव मदीना, जिला सोनीपत के रूप में हुई है.. दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया है। दोनों के शव कमरे के बेड पर पड़े हुए थे.. एक मृतक अर्धनग्न अवस्था में था। दूसरे युवक ने कपड़े पहने हुए थे। वहीं, बेड के पास में ही फर्श पर उल्टी भी की हुई थी.. बेड पर एक पानी की बोतल व कंबल भी पड़ा हुआ था।

जानकारी देते हुए सेक्टर 29 थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि उनके पास रोयल होटल संचालक सतीश ने उन्हें सूचना दी कि 20 अगस्त की शाम को दो युवकों ने कमरा लिया था.. इसके बाद से वे कमरे में ही हैं। सुबह से उनको अनेकों फोन कर चुके हैं, लेकिन उनका कोई जबाब नहीं मिल रहा है.. कमरा भी खटखटाया गया है, लेकिन खोला नहीं है.. न ही खाने के लिए कुछ ऑर्डर किया है। कमरे के भीतर रखे इंटरकॉम टेलीफोन से भी जबाब नहीं मिला है.. सूचना के आधार पर थाने से जांच अधिकारी संतराम को मौके पर भेजा गया। इसके बाद कमरे को मास्टर की से खुलवाया गया.. जिस दौरान देखा कि अंदर बेड पर दोनों युवकों की डेड बॉडी पड़ी हुई थी..

पास में सल्फास भी पड़ा था। मृतक अमन के परिजन गांव झट्‌टीपुर समालखा पानीपत में रहते हैं.. यहां अमन के मामा भी रहते हैं। एक मामा विनोद हैं, जोकि बीमार रहते हैं। रविवार को ये मामा से मिलने आया था.. फिर यहां साहिल भी आ गया। जिसके बाद दोनों उक्त होटल में आए। दोनों दोस्त थे। अमन पिछले करीब डेढ माह से पानीपत में ही रह रहा था.. फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नही रहे ‘साइकिल गर्ल’ के पिता, पिता के लिए चलाई थी 1200km साइकिल

Voice of Panipat

हरियाणा BJP संगठन की दूसरी लिस्ट जारी

Voice of Panipat

Haryana में बिजली सप्लाई का समय बदला, जानिए कितने घंटे लगेगा पावर कट

Voice of Panipat