7.9 C
Panipat
January 25, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में BIKE चोर सहित एक आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सनौली रोड पर एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सलीम अहमद निवासी अंबा कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ वह नशा करने का आदी है। नशा खरीदने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उसने बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बुधवार को चोरीशुदा बाइक पर सवार होकर बेचने के लिए यूपी जा रहा था। पुलिस टीम ने उग्राखेड़ी मोड़ पर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा स्पलेंडर बाइक बरामद कर पुलिस ने वीरवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए थ्री की टीम को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर शहर की और से सनौली रोड होते हुए यूपी की तरफ जाएगा। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सनौली रोड उग्राखेड़ी मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक शहर की और से एक बाइक पर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बाइक को नाके पर रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सलीम अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी अंबा कालोनी के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक 11 जुलाई को मित्तल मैगा माल के सामने पार्क के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में नितिश पुत्र सतीश निवासी सिद्वार्थ नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भारतीय किसान यूनियन ने शुगर मिल निदेशक को सौंपा ज्ञापन, कही ये बात

Voice of Panipat

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनिल विज को बताया सरदार पटेल, जानिए क्यों

Voice of Panipat

किसान महापंचायत को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री विज का बड़ा बयान,

Voice of Panipat