15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

बाबा जस्सा सिंह रामगढ़ीया का 300वें जन्म दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा पानीपत में

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से मीरी पीरी शस्त्र धारण दिवस और बाबा जस्सा सिंह रामगढ़ीया जी के 300वें जन्म दिवस को समर्पित एक विशेष राज्य स्तरीय कार्यक्रम “खालसाई क़ौमी खेल एवं गतका मुकाबला” आर्य कालेज पानीपत के आडिटोरियम में दिनांक 05/08/2023 दिन शनिवार को शाम 4.00 से 9.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से गतका पार्टियाँ शामिल होंगी । यह जानकारी देते हुए कमेटी के सह सचिव स. मोहनजीत सिंह जी ने बताया कि ये सारा कार्यक्रम प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह जी की रहनुमाई में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा शहर की सभी धार्मिक व सामाजिक सभा सोसाइटियाँ सहयोग से आयोजित किया जा रहा है ।

विशेष रूप से गुरुद्वारा भाई लालो जी तहसील कैंप और दशमेश अखाड़ा पानीपत के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ है ।कार्यक्रम में विशेष रूप से अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष स. इकबाल सिंह लालपुरा जी भी शामिल होंगे। साथ ही शहर के सांसद संजय भाटिया,शहरी विधायक प्रमोद विज,ग्रामीण विधायक महीपाल ढांढा व मेयर अवनीत कौर भी शामिल होंगे।स. मोहनजीत सिंह ने सभी नगरवासियों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- बैंक अधिकारियों, ज्वैलर्स व पेट्रोप पंप संचालकों के साथ SP की बैठक, दिए सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश

Voice of Panipat

अगर आप दिवाली पर नया फोन लेने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat

सोने के दाम में हुई 413 रुपए की गिरावट

Voice of Panipat