December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

मणिपुर से वायरल हुई वीडियो पर PM ने जताया दुख, SC ने कही बड़ी बात

वायस ऑफ पानीपत (कूलवन्त सिंह):- मणिपुर में हिंसा के बाद महिलाओं के साथ अत्याचार की घटना सामने आई है… यहां दो महिलाओं को नग्न कर उनकी इलाके में परेड निकाली गई… 4 मई को हुई इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद राज्यभर में लोग आंदोलन कर रहे हैं… सड़क से संसद तक इस मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है… मामले की जानकारी मिलने पर PM मोदी ने भी दुख जताते हुए निंदा की है। PM ने कहा कि इस घटना ने न सिर्फ नारियों का अपमान किया है… बल्कि पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया है…

घटना के बाद से समूचा विपक्ष सरकार पर हमलावर है… मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। आज PM मोदी ने पत्रकारों को संबोधित किया.. PM ने इस दौरान मणिपुर मामले पर गहरा दुख जताया और कहा कि ये घटना देश को शर्मसार करने वाली है… बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा… PM ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में कानून व्यवस्था तंत्र को और मजबूत करने का अनुरोध किया..

वहीं महिलाओं का वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात की है। शाह ने  CM को 4 मई को हुई इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया..

सुप्रीम कोर्ट ने भी वीडियो सामने आने के बाद चिंता जताई है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे “बिल्कुल अस्वीकार्य” बताया और केंद्र और राज्य सरकार को तत्काल कदम उठाने और शीर्ष अदालत को इस बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया।

दो आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने के मामले में मणिपुर पुलिस ने कथित मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पर केंद्र सरकार एक्शन मोड में है। सरकार ने ट्विटर, अन्य सोशल मीडिया कंपनियों से मणिपुर की महिलाओं को वीडियो हटाने को कहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मणिपुर घटना की निंदा की। एनसीडब्ल्यू ने घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर के डीजीपी को तुरंत उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। मणिपुर वीडियो मामले में कांग्रेस प्रमुख ने मोदी सरकार पर लोकतंत्र को ‘भीड़तंत्र’ में बदलने का आरोप लगाया। विपक्षी दल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने का भी आग्रह किया। 10- घटना पर बॉलीवुड से भी रिएक्शन सामने आए हैं। अक्षय कुमार और उर्मिला ने दुख जताया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत मे हुए डकैती मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार, 50 लाख का सोना व कैश बरामद

Voice of Panipat

बरसात के बाद बनेगी पानीपत में ये 21 सड़कें, पढ़िए कहा-कहा बनेगी सड़क

Voice of Panipat

पुल से नट निकालने का वीडियो हुआ वायरल: नशेड़ियों ने 4500 नट बोल्ट किए चोरी

Voice of Panipat