वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, टोल प्लाजा के नजदीक जीटी रोड पर खड़े ट्रकों से मोबाइल फोन चोरी करने के दो आरोपियों को थाना सेक्टर 13/17 पुलिस की टीम ने रविवार को बाबरपुर गंदा नाला के पास से गिरफ्तार किया।
थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन ने बताया कि रविवार बाद दोपहर उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की संदिग्ध किस्म के दो युवक बाबरपुर गंदा नाला के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान शिवम पुत्र सतपाल व कृष्ण पुत्र जगदीश निवासी बाबरपुर के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 14 जुलाई की देर रात टोल प्लाजा के नजदीक जीटी रोड पर खड़े ट्रकों से पांच मोबाइल फोन चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में लक्ष्मण निवासी बरहिमा बजरिया गोपाल गंज बिहार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
थाना सेक्टर 13/17 में लक्ष्मण पुत्र लेखराज निवासी बरहिमा बजरिया गोपाल गंज बिहार ने शिकायत देकर बताया था कि वह 14 जुलाई की देर शाम वह तरावड़ी से ट्रेलर लेकर गन्नौर के लिए निकला था। देर रात पानीपत टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर उसे नींद आने लगी को वह ट्रेलर को जीटी रोड पर साइड में खड़ा कर सो गया। सुबह उठकर देखा तो मोबाइल फोन नही मिला। रात के समय ट्रेलर से मोबाइल फोन चोरी हो गया। शिकायत पर थाना सेक्टर 13/17 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
इंस्पेक्टर प्रवीन ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ आरोपियों ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में 14 जुलाई की रात टोल प्लाजा के पास अलग अलग पांच ट्रकों से मोबाइल फोन चोरी किये। रविवार को दोनों आरोपी चोरशुदा मोबाइल फोनों को लेकर बेचने के लिए बाबरपुर गंदा नाला के ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस टीम ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 5 मोबाइल फोन बरामद कर रविवार को पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOCIE OF PANIPAT