वायस ऑफ पानीापत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सेक्टर 25 में हनुमान चौक के पास घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रणजीत पुत्र खिलन निवासी बहादुरपुर अशोकनगर मध्य प्रदेश के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक करीब एक सप्ताह पहले सींक रोड पर ब्रहमानंद आश्रम के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना मतलौडा में छिछड़ाना गांव निवासी कर्मबीर पुत्र शेर सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने दो अन्य एचएफ डीलक्स बाइक नशे की हालत में चोरी करने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर उक्त चोरीशुदा दोनों बाइक औद्योगिक सेक्टर 29 में चार दिवारी युक्त एक खाली प्लाट से बरामद की। चोरीशुदा बाइक के मालिक की पहचान ना होने पर बरामद दोनों बाइक को 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया।
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रणजीत से खुलासा हुआ वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की कुल तीन बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने वीरवार को आरोपी रणजीत को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT