वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज फतेहाबाद के दौरे पर हैं। वे भट्टू क्षेत्र के गांव पीली मंदोरी पहुंचे। सरपंचों ने उनको काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की। सरंपचों के विरोध के ऐलान को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी और बैरिकेडिंग भी की गई। दुष्यंत चौटाला की गाड़ी देखते ही उन्होंने नारेबाजी शुरू हो गई। इसके बाद डिप्टी सीएम ने विरोध के बीच सरपंचों से बात की।।
डिप्टी सीएम का काफिला जब पीली मंदोरी गांव से आगे की तरफ रवाना हुआ तो रास्ते में उन्हें सरपंचों और ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए डिप्टी सीएम ने अपना काफिला वही रुकवाया और सरपंचों से बात करने के लिए उनके पास पहुंच गए। सरपंच चंद्रमोहन पोटलिया ने अपनी मांगे उनके समक्ष रखी, जिसके बाद डिप्टी सीएम आगे रवाना हो गए।
काले झंडे दिखाने के बाद दुष्यंत चौटाला गांव के सरपंच धर्मवीर गोर्छिया के निवास पर पहुंचें जहां सरपंच चन्द्रमोहन व अन्य सरपंचों से दुष्यंत ने बैठ कर वार्तालाप की और उनकी हर बात सुनी। सरपंचों ने ई-टेंडरिंग सहित सभी मुद्दे उनके सामने रखे। और एतराज जताया कि उन्हें चोर लुटेरा क्यों कहा गया। गांवों में काम नहीं हो रहे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब तक आप बताओगे नहीं तो काम कैसे होगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखें जाएं, इसके लिए सरपंच प्रयास करें।
TEAM VOICE OF PANIPAT