वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत, सीआईए थ्री की टीम ने 1 किलो अफीम तस्करी के मामले में तस्कर की निशानदेही पर सप्लायर को झारखंड के लातेहार से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान जाकिर हुसैन पुत्र तासीर खान निवासी पीरदग लातेहार झारखंड के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थी की टीम ने गत 18 अप्रैल को थाना समालखा क्षेत्र में समालखा अड्डे के नजदीक यूपी निवासी नशा तस्कर सरफराज उर्फ सोनू पुत्र सफीक अहमद निवासी शामली यूपी को 1 किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया था। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 लाख रूपए कीमत बताई जा रही थी। पूछताछ में आरोपी सरफराज ने अफीम पानीपत आसपास के क्षेत्र में तस्करी करने के लिए झारखंड के लातेहार से जाकिर हुसैन नाम के युवक से कम कीमत पर उधार में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। पुलिस टीम ने आरोपी सरफराज को माननीय न्यायायल में पेश कर नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी सरफराज को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी सरफराज की निशानदेही पर दबिश देकर सीआईए थ्री टीम ने नशा सप्लायर आरोपी जाकिर हुसैन पुत्र तासीर खान निवासी पीरदग लातेहार झारखंड को झारखंड के लातेहार से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी जाकिर हुसैन ने 1 किलो अफीम आरोपी सरफराज को 1 लाख रूपए में बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी सरफराज ने 20 हजार रूपए नगद दिए थे बाकी 60 हजार रूपए अफीम बेचकर देने थे। आरोपी सरफराज पहले भी कई बार झारखंड से इस प्रकार अफीम की तस्करी कर चुका है। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि नशा सप्लायर आरोपी जाकिर हुसैन ने ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। बचे 2500 रूपए बरामद कर आरोपी सरफराज को रिमांड अवधी पूरी होने पर व आरोपी जाकिर हुसैन से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT