14.1 C
Panipat
February 5, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

महिला ने नहर मे लगाई छलांग, होमगार्ड के जवान ने नहर मे कूदकर बचाई महिला की जान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पति के साथ हनुमान मंदिर में माथा टेककर लौट रही एक महिला ने बाइक से उतरकर दिल्ली पैरलल नहर में छलांग लगा दी। असंध रोड चौकी पर तैनात होमगार्ड के जवान कुशल कुमार ने नहर में छलांग लगा दी और साथी होमगार्ड नितिन की मदद से महिला को बाहर निकाल लिया। महिला बेहोश हो चुकी थी। पेट से पानी निकला और होश आने के बाद पति के साथ भेज दिया। कुशल कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद वो असंध नाके पर ड्यूटी पर थे। तभी शोर सुना कि महिला नहर में कूद गई है।

साथी नितिन से रस्सा मंगवाया और नहर में छलांग लगाकर बचाया। महिला के पति ने बताया कि वो पुराना औद्योगिक थाना एरिया में रहते हैं। 48 वर्षीय पत्नी कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही है और उपचार चल रहा है। परिवार में दो बच्चे हैं। पत्नी की दवाई चलने के कारण वो काम पर भी नहीं जा पा रहे। सोमवार को पत्नी के साथ हनुमान मंदिर में आए थे।

लौटते वक्त नहर के पास आगे वाहन ज्यादा होने के कारण बाइक धीमी गति से चला रहे थे। तभी पत्नी ने बाइक से उतरकर नहर में छलांग लगा दी। पेट में पानी जाने के कारण महिला बेहोश हो गई थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- संदिग्ध हालात में युवती लापता, परिजनों ने 2 युवक पर लगाए अपहरण के आरोप

Voice of Panipat

हरियाणा के पांच जिलों में उपभोक्ता फोरम के प्रधान पद पड़े खाली, हाई कोर्ट ने अतिरिक्त मुख्य सचिव से मांगा जवाब

Voice of Panipat

अब 40 भाषाओं में कर सकते है Google BOARD पर बात

Voice of Panipat