December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत: टक्‍कर से कार बनी आग का गोला, 3 दोस्‍त थे कार मे सवार, हुई पहचान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के इसराना में दर्दनाक हादसा हुआ। पानीपत रोहतक हाईवे पर ट्रक ने कार को टक्‍कर मार दी। इससे कार में आग लग गई। कार सवार तीन लोग जिंदा जल गए। करीब 45 मिनट तक कार जलती रही। हादसा दोपहर करीब 12:15 बजे का है। तीनों शव की पहचान हो गई।

सोनीपत की एचआर10 एसी 5675 नंबर की कार पानीपत से गोहाना की तरफ जा रही थी। इसराना अनाज मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्‍कर मार दी। चालक जब तक कार को संभाल पाता उसमें आग लग गई।कार में आग लगते ही इसराना अनाजमंडी और आसपास के लोग बुझाने के लिए दौड़े। लोगों ने शोर मचाया, लेकिन कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए। कार सीएनजी चलित थी। साथ ही टक्‍कर की वजह से कार के दरवाजे लाक हो गए थे। इस वजह से कार सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए। आग ने कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। करीब 45 मिनट तक कार जलती रही। कार में सवार एक भी व्‍यक्ति बाहर नहीं निकल पाया।

कार में जिंदा जलने वालों की शिनाख्‍त हो गई है। कार में जिंंदा जलने वालों में बड़ौत के गांव हेलवाड़ी का विक्रांत राठी, बराना गांव पानीपत का शुगम और जलालपुर का पंकज था। विक्रांत के पिता सितमलपाल राठी आर्मी से रिटायर हैं और फिलहाल नूरवाला में रहते हैं। व्रिकांत सेक्‍टर 18 में किराये पर रहता है। पुलिस ने बताया कि विक्रांत की दो पैथोलाजी लैब है। आज घर में शाम को देवी मां का जागरण भी था। उसकी पत्‍नी रेनू राठी फिजियोथैरेपिस्‍ट है और दो महीने का बेटा है। वहीं, विक्रांत की लैब में शुगम काम करता था और पंकज की अलग लैब थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में चढूनी ग्रुप के ‘जिला प्रधान सुधीर जाखड’ सहित 75 लोगो पर मामला दर्ज, पढ़िए क्या लिखा है FIR में

Voice of Panipat

आज से हुए 6 बड़े बदलाव, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा, पढ़िए जरूर

Voice of Panipat

PANIPAT:- पत्नी की ह*त्या करने वाला पति गिरफ्तार, शराब पीने से मना करती थी पत्नी तो कर दी ह* त्या

Voice of Panipat