25.9 C
Panipat
July 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeLatest NewsPanipatPanipat Crime

पानी का टेंकर चोरी करने वाले तीन आरोपी काबू, चोरीशुदा टेंकर व वारदात में प्रयोग किया ट्रेक्टर बरामद

वायस ऑफ पानीपत ( कुलवन्त सिंह  ) :-सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी टीम ने पानी का टेंकर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से चोरीशुदा एक टेंकर व वारदात में प्रयोग किया ट्रेक्टर बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश, दिलबाग व विनोद निवासी नगर गोहाना सोनीपत के रूप में हुई। आरोपियों ने उक्त पानी का टेंकर 30 जनवरी की रात गांव डाहर में खेतो से चोरी किया था। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में सतबीर निवासी डाहर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेशकर न्यायिक हिरासत जेल भेजा।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने आगे जानकारी देते हुए बताया रविवार की देर साय सीआईए-टू पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दंबिस देकर इसराना में मांडी मोड़ से राजेश पुत्र दरिया सिंह व दिलबाग पुत्र रमेश निवासी नगर को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपियो ने गांव निवासी अपने साथी विनोद पुत्र तेजा सिंह के साथ मिलकर 30 जनवरी की रात डाहर गांव के खेतों से पानी का एक टेंकर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात में संलिप्त इनके साथी विनोद को गिरफ्तार करने व चोरीशुदा टेंकर बरामद करने के लिए दोनो आरोपियों को सोमवार को माननीय न्यायालय से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस टीम ने रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उनके साथी विनोद को गोहाना से गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा पानी का टेंकर व वारदात में प्रयोग किया ट्रेक्टर बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर तीनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया वहा से न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्स बकाएदार भी लड़ सकता है निकाय चुनाव

Voice of Panipat

पानीपत -1 किलो 260 ग्राम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा के पानीपत शहर में पांच इनोवा कारें पुलिस को दी गई , कोरोना महामारी को देखते हुए एंबुलेंस के रूप में चलाई जाएगी

Voice of Panipat