December 4, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT: कंबल व्यापारी पर हमला, की गई लूटपाट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- उत्तर प्रदेश के सीतापुर निवासी कंबल व्यापारी कमरुद्दीन पर टैंपो सवार दो युवकों ने चाकू से हमला कर हजारों रुपये की नकदी व मोबाइल फोन छीन लिया। घटना उस वक्त की है, जब दोपहर के समय वो कंबल लेने के लिए पानीपत आया था। शाम के समय बस अड्डा से टैंपो में सवार होकर कच्ची काबड़ी फाटक पर रिश्तेदारों के पास जा रहा था। तभी रास्ते में हमला कर लूटपाट कर ली। उसने हमलावरों का पीछा कर पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहा।

उत्तरप्रदेश के सीतापुर के गांव इस्लाम बाग के कमरुद्दीन ने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे कंबल व चादर बेचने का काम करते है। सामान वो पानीपत से खरीदकर ले जाता है। दोपहर करीब तीन बजे गांव से कंबल व चद्दर लेने के लिए पानीपत आया था। करीब तीन बजे यहां बस से उतरा। शाम पांच बजे बस स्टैंड से एक टैंपो में सवार होकर कच्ची काबड़ी फाटक पर अपने रिश्तेदार के पास मिलने के लिए जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही टैंपो चालक ने उसे काबडी रोड पर ले जाकर नीचे उतार दिया। फिर एक लड़के ने उसका हाथ पकड़ लिया और दूसरे ने अपनी जेब से चाकू निकाल एक उसके सिर व दूसरा हाथ पर वार किया। इसके बाद आरोपित उसकी जेब से नौ हजार रुपये की नकदी व एक लावा कंपनी का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। कमरुद्दीन के मुताबिक मारपीट के दौरान वो टैंपो का नंबर नहीं देख सका और न ही वो उक्त युवकों को जानता है। लेकिन सामने आने पर दोनों को पहचान लेगा। उसने घटना की सूचना किसी तरह से रिश्तेदार को दी। वो मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

कंबल व्यापारी के मुताबिक पैसे छीनने के लिए जैसे ही टैंपो चालक ने उसे नीचे उतार पकड़ा तो उसने उसे पकड़ लिया, लेकिन दूसरे युवक ने उसके हाथों पर चाकू से वार कर दिए। इस कारण वो उसे छूट गया। आरोपित उससे पैसे व मोबाइल छीन टैंपो लेकर फरार होने लगे। कुछ दूरी तक उसने पैदल पीछा किया। फिर एक स्कूटी सवार को घटना से अवगत करा उनका पीछे करने के लिए मदद मांगी, कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद स्कूटी सवार भी डर गया। उसने जैसे ही स्कूटी की गति को धीमा किया तो आरोपित टैंपो लेकर गायब हो गए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक पर चेन छीनकर बदमाश फरार

Voice of Panipat

हरियाणा सरकार ने स्वीकार की Rice Millers के धान घोटाले की गड़बड़ी

Voice of Panipat

हरियाणा के गृहमंत्री का अंदाज, वीडियो हुआ वायरल, आक्‍सीजन पाइप लगी होने के बावजूद कर रहे काम

Voice of Panipat