30.4 C
Panipat
October 18, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

Haryana में गणतंत्र दिवस की धूम, सीएम ने अंबाला और गृहमंत्री अनिल विज ने किया करनाल में ध्‍वजारोहण

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा में गणतंत्र दिवस कोरोना के संक्रमण के केसों के बावजूद धूमधाम और उत्‍साह से मनाया जा रहा है। राज्‍यभर में इस अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोहाें का आयोजन किए जा रहे हैं। हरियाणा के राज्‍यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पंचकूला में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने और परेड की सलाली लेने पहुंंच गए हैं। राज्‍यपाल ने पहले  शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल अंबाला और गृहमंत्री अनिल विज करनाल में ध्‍वजारोहण किया।  

राज्‍यपाल बंगारू दत्‍तात्रेय पहले पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्‍मारक पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गेल के डायरेक्टर व वरिष्ठ भाजपा नेता बंतो कटारिया, भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व कालका से पूर्व विधायक लतिका शर्मा, पंचकूला पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह, पंचकूला जिला उपायुक्त महावीर कौशिक, पंचकूला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।

इसके बाद राज्‍यपाल ने सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामर ली। पानीपत में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में करनाल मंंडल के आयुक्त संजीव वर्मा न शिवाजी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्‍वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। परेड में पुलिस की तीन, एनसीसी की दो और स्काउट गाइड की दो टुकड़ी भाग ले रही हैं।

करनाल में राज्‍य के गृह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज ने जिलास्‍तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्‍होंने परेड का निरीक्षण भी किया और समारोह को संबोधित किया। सिरसा में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने ध्वजारोहण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली।

मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने अंबाला शहर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्‍होंने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए और मार्चपास्‍ट हुआ। पुलिस, एनसीसी और एनएसएस के दस्‍तों ने परेड की। इसके साथ ही विभिन्‍न विभागों की झांकियां भी निकाली गईं।     

करनाल में राज्‍य के गृह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज ने जिलास्‍तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्‍होंने परेड का निरीक्षण भी किया और समारोह को संबोधित किया। सिरसा में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने ध्वजारोहण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में इन जगहो को घोषित किया गया कंटेंटमेंट जोन

Voice of Panipat

डिप्टी सीएम ने अगले 48 घंटे लोगों से घरों में रहने की अपील की, बढ़ता तूफान

Voice of Panipat

22 मंत्रियों ने ली शपथ, 12 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार और 5 राज्यमंत्री बनाए

Voice of Panipat