वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- 1 फरवरी से स्कूल खुलने जा रहै है | आज शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बड़ा बयान दिया है कि एक फरवरी से स्कूल खोलने की शुरुआत की जा रही है | हालाकि सभी कक्षाओ के बच्चो के लिए स्कूल नही खुलेंगे | शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ये ऐलान किया है और कहा कि एक फरवरी से दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के स्कूल खुलेंगे और पहले से चली आ रही कॉविड गाइडलाइंस के मुताबिक ही ये स्कूल खोले जायेंगे |
शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि जो बच्चे स्कूल आना चाहते है वो स्कूल आ सकते है | नही तो आनलाइन क्लास चलती रहेगी | उन्होने कहा कि 15 से 18 वर्ष की के बच्चे अब तक 75 परसेंट वैक्सिनेट हो चुके है | वहीं ऑनलाइन क्लास भी लगातार चलती रहेगी | जो बच्चे फिजिकली आना चाहते हैं वो स्कूल आ सकते हैं| शिक्षा मंत्री ने कहा सरकार पर प्राइवेट स्कूलों का कोई प्रेशर नहीं था न ही उनकी तरफ से कोई सूचना आई थी | हम जो भी निर्णय ले रहे हैं वो बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ले रहे हैं|
TEAM VOICE OF PANIPAT