Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBollywoodCinemaHaryana NewsLatest News

‘दहिया V/s मलिक’ फिल्म पर मचा बवाल, गृहमंत्री अनिल विज बोले- जातिगत विवाद ठीक नहीं, होगी उचित कार्रवाई

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में हरियाणवी भाषा में बनी ‘दहिया V/s मलिक’ फिल्म पर बवाल हो गया है। प्रदेश की दो सबसे बड़ी खापों, मलिक और दहिया खाप ने फिल्म के टाइटल पर कड़ा ऐतराज जताया है। ऑल इंडिया मलिक खाप के प्रधान दादा बलजीत सिंह मलिक ने फिल्म के टाइटल पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे भाईचारा खराब करने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि खाप की ओर से फिल्म प्रोड्यूसर ‘स्टेप एप’ को लीगल नोटिस देने की बात कही है। उधर दहिया खाप ने भी फिल्म बनाने वालों पर केस कराने का ऐलान कर दिया है।

इस बीच हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी शनिवार को इस फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से फिल्म के टाइटल पर संज्ञान लेने का आग्रह किया। धनखड़ ने ट्विटर पर लिखा, ‘किसी भी गोत्र या जाति को इस तरह दिखाना भड़काऊ है। इस फिल्म की कथा क्या है? मुझे नहीं मालूम परंतु इसका टाइटल बहुत आपत्तिजनक है।’

दहिया वर्सेज मलिक फिल्म को लेकर उपजे विवाद पर गृह मंत्री अनिल विज बोले। उन्होंने कहा कि इस तरह से जातिगत विवाद फैलाना अच्छी बात नहीं है। डीजीपी से इस संबंध में बात की है। मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। हरियाणवी फिल्म ‘दहिया V/s मलिक’ 28 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस बीच विवाद बढ़ता देखकर फिल्म बनाने वाली ‘स्टेज एप’ बैकफुट पर आ गई है। फिल्म निर्माताओं ने दावा किया कि उनका मकसद किसी भी तरह से हरियाणा के भाईचारे को ठेस पहुंचाने का नहीं रहा। उन्होंने फिल्म का टाइटल बदलने का ऐलान भी किया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

विदेश जाने के लिए नागर विमानन मंत्रालय को आवेदन देने की जरूरत नहीं

Voice of Panipat

PANIPAT में प्रदूषण पर प्रशासन सख्त, DC बोले- तंदूर जलाने पर रोक

Voice of Panipat

हरियाणा रोडवेज के बेडे़ में शामिल होंगी 650 नई बसें- सीएम सैनी

Voice of Panipat