वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर गृहमंत्री अनिल विज ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना अनियंत्रित है। इसका असर हरियाणा में भी पड़ रहा है। अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में अनियंत्रित कोरोना संक्रमण का हरियाणा में प्रभाव काफी ज्यादा है। हरियाणा में आने वाले सभी मरीजों का ख्याल रखा जा रहा है। उन्हें इलाज मिल रहा है। दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के तीन जिलों में संक्रमण दर काफी ज्यादा है। हालांकि इससे हमें घबराने की जरूरत नहीं है।
विज ने कहा हरियाणा में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य संसाधन मौजूद हैं। संक्रमित मरीज चाहे दिल्ली से आए या कहीं और से, हरियाणा में उसे पूरा उपचार दिया जा रहा है। विज ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों का असर एनसीआर क्षेत्र में पड़ा है और गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत में संक्रमण दर बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में करीब 9 हजार कोरोना के नए केस आये हैं। उसमें से आधे गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत जिले से हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली का प्रभाव इन तीन जिलों में पड़ रहा है।
TEAM VOICE OF PANIPAT