28.7 C
Panipat
July 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

Panipat: सड़क किनारे रोती हुई मिली 2 दिन की बच्ची, कु*त्तो ने भी का*टा हुआ था ! जांच मे जुटी पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह) :- एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हो गई | आज पानीपत के शिवनगर मे महज 2 दिन की बच्ची लावारिस हालत मे मिली | बच्ची को एक पॉलीथिन के अंदर फैंका गया था | बच्ची रो रही थी तभी वहां से गुजर रही एक महिला ने जब बच्ची को रोता हुआ देखा तो उस महिला आसपास के लोगो को इस बारे मे बताया और तुरंत इसकी जानकारी डायल 112 को दी गई | पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना लगी तभी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को तुरंत सिविल अस्पताल मे भेजा गया | जहां बच्ची का इलाज चल रहा है |

बताया जा रहा है कि जब बच्ची को चेक किया गया उसके शरीर पर कई जगहो पर दांत के निशान पाए जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बच्ची को कुत्तो ने काटा हुआ है | वही जब बच्ची अस्पताल मे भर्ती करवाया गया तो सबसे पहले उसका रैपिड एंटिजन टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है | फिलहाल बच्ची का ईलाज चल रहा है | बताया जा रहा है बच्ची हरी रंग की पॉलीथिन मे सड़क किनारे फेंकी गई थी | और बच्ची को देखकर लग रहा है कि बच्ची महज 2 दिन की है| फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपितो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है | और जांच मे जुट गई है |

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में मोबाइल स्नेचिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

निवर्तमान सरपंच के देवर की हत्या करने वाले 2 आरोपी लगे पुलिस के हाथ, चाकू मारकर की थी हत्या

Voice of Panipat

पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी, पढिये पूरा मामला

Voice of Panipat