वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- कोरोना के मामले लगातार रफ्तरा पकड़ते जा रहे हैं। हरियाणा में कोरोना केसों का आंकडा 803 तक पहुंच गया है। 217 नए कोरोना केस मिले हैं। हालांकि 29 दिसंबर को सकून की बात यह रही कि ओमिक्रॉन का कोई नया मामला नहीं आया। जबकि 28 दिसंबर को ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आए थे। मौजूदा समय में ओमिक्रॉन के तीन केस एक्टिव हैं। बुधवार को प्रदेश में 40 हजार 303 सैंपल लिए गए। सरकार ने हर दिन 4000 कोरोना सैंपल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है।
वहीं प्रदेश में 29 दिसंबर को सबसे ज्यादा नए मामले 217 आए। यह मामले 28 दिसंबर से डेढ़ गुणा थे। इस दिन 126 नए केस आए थे। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम में 151 और फरीदाबाद में 30 हैं। यह दोनों ही जिले हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। गुरुग्राम में 28 दिसंबर को 76 और फरीदाबार में 22 नए केस आए थे। दोनों जिलों में बढ़ते केसों की वजह लोगों का एक दूसरे के संपर्क में आना है। इसके अतिरिक्त सोनीपत में 3, करनाल में 3, पानीपत में 1, पंचकूला में 7, अंबाला में 7, रोहतक में 1, यमुनानगर में 6, कुरुक्षेत्र में 6, जींद में 1, चरखी दादरी में 1 केस है। प्रदेश में अब तक कुल 7 लाख 73 हजार 061 कोरोना केस पॉजिटिव आ चुके हैं। 10063 लोगों की मौत हो चुकी है। रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत है और फेटलिटी रेट 1.30 प्रतिशत है।
TEAM VOICE OF PANIPAT