वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला अंबाला के बराड़ा शहर से सामने आया है। जहां अपने घर के बाहर बैठी महिला से बदमाशों ने सोने की बाली छीन ली है। बता दें कि बराड़ा के जनकपुरी निवासी संतोष गोयल अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठी हुई थी। तभी बाइक सवार 2 बदमाश सिर पर कपड़ा बांधकर आए और देखते ही देखते झपटा मारकर सोने की बालियां लेकर फरार हो गए। महिला के झटका लगते ही वह गिर गई। बदमाशों ने बाइक मोड़ी और फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक बराड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। गली में लगे CCTV कैमरे को खंगाला गया तो स्पलेंडर बाइक सवार दोनों आरोपी फुटेज में कैद हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला के बेटे राजकुमार ने बताया कि वह कैमिस्ट की दुकान में काम करता है। 12 दिसंबर को माता संतोष गोयल अपने घर के गेट पर ही बैठी हुई थीं, तभी अचानक स्पलेंडर बाइक आकर रूकी। संतोष गोयल का मुंह दूसरी तरफ था। एक बदमाश उतरकर पीछे से आया और अचानक झपटा मारकर एक कान से सोने की बाली लेकर भाग गया। बेटे राजकुमार ने बताया कि उनका घर मुख्य चौराहे के पास ही है। शाम के समय काफी रौनक रहती है। वारदात के समय महिलाएं गली में भी खड़ी हुई थीं। इसके बावजूद भी बदमाश चेन झपटकर फरार हो गए।
राजकुमार ने बताया कि इलाके में छीनाझपटी की यह पहली वारदात नहीं है। पहले भी कई बार चेन तो कभी कान की बाली बदमाश झपट ले गए है। हालांकि मुख्य बाजार में नई चौकी बन गई है, फिर भी वारदातों पर लगाम नहीं लग रही है। बढ़ती वारदातों से इलाके के लोगों में रोष है। बदमाशों की फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदातों पर लगाम कसी जाए।
TEAM VOICE OF PANIPAT