15 C
Panipat
January 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

जड़ी बूटीयों की आड़ मे बेच रहा था वन्य जीवों के अंगों के अवशेष, दुकानदार गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- वन्य जीवों के अंगों (अवशेष) के साथ समालखा में एक दुकानदार को किया गिरफ्तार। पकड़े गए आरोपित की पहचान मनोज सिंघल निवासी गुलाटी रोड समालखा के रूप में हुई। आरोपित समालखा में ज्ञानीराम परमानंद के नाम से पंसारी की दुकान चलाता है। आरोपित जड़ी बूटीयों की आड़ में प्रतिबंधित वन्य जीवों के अंगों के अवशेष बेच रहा था।

सीआइए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया शुक्रवार को एनिमल वैल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया में बतौर मानद पशु कल्याण अधिकारी अभिषेक निवासी दिल्ली ने सूचना देते हुए बताया कि समालखा में ज्ञानाराम परमानंद के नाम से चलाई जा रही पंसारी की दुकान पर जड़ी बूटीयों की आड़ में प्रतिबंधित वन्य जीवों के अंगों के अवशेष बेचे जा रहे है। सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर वहा से वन्य जवों के अंगों के अवशेष 2 नग मनिटर लिजार्ड (गोह), 5 नग कोंच शैलस (मोलूसकस) साइप्रैकिसिस रूफा बरामद किये। 

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया दुकान संचालक आरोपित मनोज सिंघल पुत्र परमानंद निवासी गुलाटी रोड़ समालखा को काबू कर पशु कल्याण अधिकारी अभिषेक की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ थाना समालखा में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपित को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपित से आगे की पुछताछ गहनता से जारी है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित पानीपत में एक आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

खाकी हुई दागदार, HARYANA के इस जिले में पुलिस की गाड़ी में हुआ गैंगरेप, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

पानीपत में बढता कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 116 केस आए सामने, पढिए

Voice of Panipat