वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को पुलिस ने काबू किया है…वही पकड़े गए आरोपितो के कब्जे से चोरी की गई दो बाइक भी बरामद हुई है…आरोपित की पहचान जगदीप उर्फ सन्नी निवासी आठ मरला पानीपत के रूप में हुई।
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया सोमवार को गश्त के दोरान सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गोहाना रोड पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि शुगर मील के पास संद्विगध किस्म का एक युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबू कर पुछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान जगदीप उर्फ सन्नी पुत्र सरवन निवासी आठ मरला पानीपत के रूप में बताई। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित ने बिते दिनों अलग-अलग स्थान से दो बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपित ने चोरीशुदा दोनो बाइक एनएफएल के पास झाड़ियों में छुपा कर रखी थी जो मोका मिलते ही बेचने की फिराक में था। पुलिस टीम ने आरोपित की निशानदेही पर चोरीशुदा दोनो बाइक बरामद कर आरोपित जगदीप को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा।
आरोपित से निम्न बाइक चोरी की वारदातों का खुलाशा व चोरीशुदा बाइक बरामद :-
1. आरोपित ने 7 नवम्बर की साय जाटल रोड आर.के पुरम गली नंबर 2 से राजेश के घर के बाहर से उसकी स्प्लेंडर बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना माडल टाउन में राजेश कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। (चोरीशुदा बाइक बरामद।)
2. आरोपित ने 17 नवम्बर को अशोक विहार कालोनी में गली से संदीप निवासी सफिपुर मुज्जफर नगर यूपी की एच.एफ डिलक्स बाइक चोरी की। संदीप अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए बाइक से पानीपत आया था। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना किला में संदीप की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। (चोरीशुदा बाइक बरामद।)
TEAM VOICE OF PANIPAT