वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- ट्रेन से सफर करने वालों के लिये अच्छी खबर है। अब जल्द ही रोहतक से दिल्ली का सफर 40 मिनट में पूरा हो जाएगा। दूसरे चरण में दिल्ली-रोहतक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम शुरू होगा। यह जानकारी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने जिला प्रशासन की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य पर श्रीराम रंगशाला में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में दी।
सांसद ने कहा कि उन्होंने पहले प्रयास किया था कि मेट्रो रोहतक तक आए। लेकिन अधिकारियों ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट में कहा कि बहादुरगढ़ और सांपला के बीच ज्यादा स्टेशन बनाना संभव नहीं है। लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और रोहतक को रैपिड ट्रांजिट सिस्टम से जोड़ने की स्वीकृति दे दी है। पहले चरण में इस सिस्टम से अलवर, मेरठ और पानीपत को दिल्ली से जोड़ा जाएगा। दूसरे चरण में दिल्ली-रोहतक प्रोजेक्ट शुरू होगा। इससे दिल्ली का सफर सिर्फ 35-40 मिनट का रह जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT