August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

प्रोपर्टी डीलर के मर्डर की सुलझी गुत्थी, हुआ बडा खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का है जहां पर हुए प्रॉपर्टी डीलर भगत सिंह के मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जवाहर कॉलोनी निवासी गुरमीत व सेक्टर-22 की पर्वतीय कॉलोनी निवासी निशांत के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैसों के लेनदेन के चलते भगत सिंह का कत्ल किया गया। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी।

जवाहर कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय भगत सिंह की 10 नवंबर की रात उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वह दूध लेकर घर लौट रहा था। घर से ही 20 मीटर पहले ताक में बैठे हमलावरों ने तेजधार हथियार और रॉड से हमला करके भगत को बुरी तरह लहुलुहान कर दिया था। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

थाना सारन पुलिस ने हत्या व विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि इस वारदात में शामिल दो आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर-20B में पहुंचने वाले हैं। DLF क्राइम ब्रांच ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने हत्या की वजह को लेकर पूछताछ की तो पता चला है कि भगत सिंह के साथ उनका पैसों का लेन-देन था, जिसकी वजह से पहले भी कई बार झगड़ा हुआ, लेकिन इस बार उसकी हत्या ही कर दी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसान आंदोलन के चलते कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टली

Voice of Panipat

हर समस्या के समाधान के लिए देश का पहला शैक्षणिक वाट्सएप चैटबॉट ‘आपका मित्र’ लॉन्च

Voice of Panipat

Haryana में बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए Home Voting का आज आखिरी दिन

Voice of Panipat